भिलाई / [न्यूज़ टी 20] जॉब अलर्ट 2022 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर 966 वैकेंसी निकाली हैं। एक भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन के अंतर्गत और दूसरी सीधी भर्ती के तहत निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 15 मार्च 2022 (रात 11.59 बजे तक) तक आवेदन कर सकते हैं। 

सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण – 480 पद ( अप्रैल से सितंबर 2022 सत्र के लिए)
संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर सीधी भर्ती – 486 पद।

योग्यता
सीसीएच ट्रेनिंग एंट्रेंस – बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीएएमएस तथा 1 फरवरी 2022 की स्थिति में वैध रजिस्ट्रेशन। 
संविदा सीएचओ पद पर सीधी भर्ती – कम्युनिटी हेल्थ इंटीग्रेटेड बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पास व 1 फरवरी 2022 की स्थिति में वैध रजिस्ट्रेशन। 

आयु सीमा – 21 वर्ष से 40 वर्ष। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की मिलेगी। 

सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण में चनय व सीधी भर्ती के लिए एक समान प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (संविदा) पद के लिए मानदेय 25000 रुपये प्रतिमाह व कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि अधिकतम 15000 रुपये प्रतिमाह। 

प्रशिक्षण बैच वार स्थान, लिखित परीक्षा तिथि और ऑनलाइन एडमिट कार्ड समेत तमाम अन्य डिटेल्स के लिए www.nhmmp.gov.in पर जाएं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *