भिलाई / [न्यूज टी 20] स्मार्टफोन इस समय हम सब जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें जरा सा भी कुछ हो जाए या थोड़ी देर फोन नहीं चलें तो हम परेशान हो जाते हैं। फोन में ढेर सारी पर्सनल चीजें होने की वजह से आजकल सभी लोग फोन में पासवर्ड लगाकर रखते हैं।

लेकिन क्या हो अगर आप पासवर्ड / पैटर्न / पिन लगाकर भूल जाएं.. ऐसे आपका फोन लॉक हो जाएगा और आप अपने फोन को यूज नहीं कर पाएंगे। ऐसे में लोग मोबाइल शॉप या स्टोर का रूख करें और वो आपकी परेशानी का फायदा उठा कर आपसे मोटी रकम ऐंठ लेते हैं।

लेकिन अब आपको कोई पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है और कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। हम आपको आज एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ही अपना स्मार्टफोन अनलॉक कर सकेंगे: 

गूगल डिवाइस मैनेजर के जरिए ऐसे करें अनलॉक

इसके लिए जरूरी है कि फोन में इंटरनेट चल रहा हो, गूगल अकाउंट लॉगिन हो और जीपीएस भी ओपन हो। साथ ही हो सकता है यह तरीका आपके फोन के लिए काम न करे। 
स्टेप 1: किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर से google.com/android/devicemanager पर जाएं। 
स्टेप 2: अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें। 
स्टेप 3: उस फ़ोन को सिलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं। 
स्टेप 4: ‘लॉक’ ऑप्शन चुनें। अपना नया पासवर्ड टाइप करें।
स्टेप 5: अब आपके फोन की स्क्रीन पर पासवर्ड पूछा जाएगा। नया पासवर्ड डालने से फोन अनलॉक हो जाएगा। 

एंड्रॉइड यूजर्स ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट

जब कोई भी तरीका काम न करे तो आखिरी तरीका फोन को रिसेट करने का रह जाता है। आप फोन को लॉक रहते हुए भी इसे फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं। 
स्टेप 1: अपना फ़ोन स्विच ऑफ करें और कम से कम एक मिनट इंतजार करें। 
स्टेप 2: अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें। 
स्टेप 3: इससे यह फोन रिकवरी मोड में आ जाएगा। अब फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन को चुनें। 
स्टेप 4: फोन की पूरी तरह क्लीन करने के लिए Wipe Cache का ऑप्शन चुनें।
स्टेप 5: एक मिनट इंतजार करें और अपने फोन को चालू करें
स्टेप 6: अब आप पासवर्ड डाले बिना ही अपने डिवाइस को एक्सेस कर पाएंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *