भिलाई [न्यूज़ टी 20] जांच के दौरान उक्त सेंटर में किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नही मिले। नर्सिंग होम एक्ट का खुलेआम उलंघन कर अवैध रूप से संचालित भूमिका पैथालॉजी लैब को स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की सयुंक्त टीम ने कार्यवाही कर सील कर दिया है।
बताया गया है कि भूमिका पैथालॉजी लैब के संचालनकर्ता के पास न ही डिग्री थी और न ही लैब का पंजीयन था। बावजूद नियम कायदों को ताक में रख लैब सेंटर में ब्लड कलेक्ट कर उसकी जांच की जा रही थी।
इस कार्यवाही से बिना डिग्री व मान्यता के लैब संचालकों में हड़कंप मच गया हैं वही स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्यवाही में जुट चुका है।
मामले में सीएमएचओ एसके मंडल ने माना है कि जिले में कई सेंटर अवैध रूप से संचालित है, जिसे भी चिन्हांकित कर कार्यवाही की जाएगी और वही नियमानुसार कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।