बिलासपुर। बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हटरी चौक स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती में उमड़ी भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से चेन और जेवर पार करने वाली सात आरोपी महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर शहर में जगह-जगह आयोजन किए जा रहे थे इस वजह से शहर के अधिकतर इलाकों में भीड़ की स्थिति बनी हुई थी इस दौरान कोतवाली थाना पहुंचकर ज्योति देवांगन एवं मंजू सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि हटरी चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर में जयंती के अवसर पर पूजा पाठ एवं दर्शन करने गई थी काफी भीड़ भाड़ लगा हुआ था, भीड़ के लाभ उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनके गले से मंगलसूत्र को चोरी कर लिया गया जिनकी रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर मैम को अवगत कराया गया जिनसे कड़े निर्देश प्राप्त कर चोरी गए मंगलसूत्र के संबंध में मुखबिरों को तैनात किया गया। इसी तारतम्य में सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ महिलाएं चोरी के मंगलसूत्र को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रही हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के द्वारा टीम गठित किया गया एव 7 महिलाओं को घेराबंदी कर गोलबाजार एवम हटरी चौक से पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर चोरी किए मंगलसूत्र को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया एवं विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।