भिलाई। [न्यूज़ टी 20] भिलाई इस्पात संयंत्र के आरएमपी-तीन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-थ्री और यूआरएम विभागों ने इस फरवरी माह में सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किया है।
आरएमपीतीन ने बनाया इसमे कई कीर्तिमान
भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफ्रेक्टरी मटेरियल प्लांट-3 (आएमपी-3) ने फरवरी, 2022 में 37,381 टन उत्पादन कर बेस्ट जनवरी का मासिक रिकॉर्ड कायम किया है। जनवरी, 2022 में 37,358 टन उत्पादन के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का कीर्तिमान दर्ज किया है।
इसी प्रकार आएमपी-3 ने अपना सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन का रिकॉर्ड बनाते हुए 28 फरवरी, 2022 को 1508 टन का दैनिक उत्पादन कर 24 मार्च, 2021 को उत्पादित 1452 टन दैनिक उत्पादन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। रिफ्रेक्टरी मटेरियल प्लांट-3 ने बेहतर प्रोडक्षन करते हुए वित्त वर्ष 2021-22 के जनवरी, 2022 माह तक 3.02 लाख टन का उत्पादन कर बेस्ट वार्षिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है। आरएमपी-3 ने यह रिकॉर्ड वित्त वर्ष शेष होने के दो महीने पहले ही हासिल कर लिया।
ब्लास्ट फर्नेस ने नया रिकॉर्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेसों ने फरवरी 2022 में 105 किग्रा प्रति टन हॉट मेटल की कोल डस्ट इंजेक्शन दर (सीडीआई रेट) प्राप्त कर नया मासिक रिकॉर्ड दर्ज किया, जो कि नवम्बर 2021 को हासिल 101 किग्रा प्रति टन हॉट मेटल की कोल डस्ट इंजेक्शन दर के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार करते हुए बनाया गया।
ब्लास्ट फर्नेस-4 ने फरवरी 2022 में 100 किग्रा प्रति टन हॉट मेटल की कोल डस्ट इंजेक्शन दर (सीडीआई रेट) प्राप्त कर नया मासिक रिकॉर्ड दर्ज किया, जो कि फरवरी, 2013 को हासिल 76 किग्रा प्रति टन हॉट मेटल की कोल डस्ट इंजेक्शन दर के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार करते हुए बनाया गया।
इसी क्रम में ब्लास्ट फर्नेस-8 ने फरवरी 2022 में 124 किग्रा प्रति टन हॉट मेटल की कोल डस्ट इंजेक्शन दर (सीडीआई रेट) प्राप्त कर नया मासिक रिकॉर्ड दर्ज किया, जो कि फरवरी, 2021 को हासिल 93 किग्रा प्रति टन हॉट मेटल की कोल डस्ट इंजेक्शन दर के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार करते हुए बनाया गया।
ब्लास्ट फर्नेस-4 ने फरवरी 2022 में 456 किग्रा प्रति टन हॉट मेटल की कोक दर प्राप्त कर नया मासिक रिकॉर्ड दर्ज किया, जो कि फरवरी, 2013 को हासिल 459 किग्रा प्रति टन हॉट मेटल की कोक दर के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार करते हुए बनाया गया।
एसएमएस-3 ने मासिक उत्पादन का बनाया नया रिकॉर्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र के मॉडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) ने मासिक उत्पादन का एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त एसएमएस-3 ने माह फरवरी 2022 में कुल 8 नये कीर्तिमान स्थापित किये है। एसएमएस-3 ने बेस्ट फरवरी का नया रिकॉर्ड बनाते हुए फरवरी, 2022 में 2,42,158 टन क्रूड इस्पात उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की।
इसके साथ ही एक माह के पूर्व ही अपने वार्षिक उत्पादन योजना के तहत निर्धारित उत्पादन 2,42,000 टन क्रूड इस्पात के उत्पादन को पार कर लिया। फरवरी, 2022 को एसएमएस-3 ने औसत 52.4 ब्लोज़ प्रतिदिन का सर्वोत्तम रिकॉर्ड बनाने के साथ ही 15 फरवरी, 2022 को 65 ब्लोज़ प्रतिदिन का सर्वश्रेष्ठ दैनिक रिकॉर्ड कायम करने में सफल रहा।
इसी प्रकार 22 फरवरी, 2022 को 150 हीट्स प्राप्त कर अब तक के सर्वश्रेष्ठ आर-एच वैसल लाईफ का नया कीर्तिमान रचा। कीर्तिमान के क्रम को जारी रखते हुए एसएमएस-3 ने 17 फरवरी, 2022 को 10761 टन क्रूड स्टील का उत्पादन कर सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
इसी प्रकार 23 फरवरी, 2022 के रात्रि पाली में बीओएफ-सी में 12 ब्लोज़ प्राप्त कर एक पाली में सिंगल कन्वर्टर से प्राप्त होने वाले ब्लोज़ का नया रिकॉर्ड बनाया। इसी दिन रात्रि पाली में दो कन्वर्टर के साथ सर्वोच्च 22 ब्लोज़ के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया। कीर्तिमान के इस श्रृंखला में एसएमएस-3 के तीनों कास्टर्स में सबसे लांगेस्ट सिक्वेंस का भी रिकॉर्ड कायम किया गया। जिसमें कास्टर क्रमांक-1 (सीके-1) में 95, कास्टर क्रमांक-3 (सीके-2) में 144 तथा कास्टर क्रमांक-1 (सीवी-1) 175 हीट्स कास्ट किये गये।
यूआरएम ने रचा रेल स्वीकृति का नया कीर्तिमान
कीर्तिमान की कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने फरवरी, 2022 को आर-260 ग्रेड 60 ई-1 प्रोफाइल रेल का 2082 टन प्राइम रेल का औसत दैनिक उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए इससे पूर्व अगस्त, 2021 को दर्ज 2070 टन प्राइम रेल का औसत दैनिक उत्पादन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
इस क्रम में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने फरवरी, 2022 को रेल्स के इंस्पेक्षन में 93 प्रतिषत स्वीकृति दर प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हुआ है। इस नये कीर्तिमान ने इससे पूर्व अगस्त, 2021 को दर्ज, स्वीकृति दर 92.20 प्रतिषत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी व उच्च अधिकारियों ने दी बधाई
बीएसपी के निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक वक्र्स,अंजनी कुमार तथा अन्य उच्च अधिकारियों ने इस्पात बिरादरी को बधाई देने के साथ ही उनके सहयोगी विभागों को भी बधाई दी।