भिलाई [न्यूज़ टी 20] पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज यानी मंगलवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में तेल की कीमतों में इजाफा अंतरराष्ट्रीय वजहों से हो रहा है।

उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 और मार्च 2022 के बीच पेट्रोल की कीमतों में अमेरिका में 51%, कनाडा में 52%, जर्मनी में 55%, ब्रिटेन में 55%, फ्रांस में 50% और स्पेन में 58% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसकी तुलना में भारत में 5% की वृद्धि हुई है।

आपको बता दें कि बीते 15 दिनों में 13 बार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ चुकी हैं। इस दौरान पेट्रोल 9 रुपए 20 पैसे महंगा हो चुका है।

पाकिस्तान में आधी कीमत में मिल रहा पेट्रोल

देश में पेट्रोल की कीमत 120 रुपए प्रति लीटर के पार हो गई है। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 121.79 रुपए और राजस्थान के श्रीगंगानगर में ये 121.17 रुपए लीटर पर पहुंच गया है। हालांकि दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपए लीटर बिक रहा है।

globalpetrolprices.com के अनुसार पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल भारत से करीब आधी कीमत (62.53 रुपए प्रति लीटर) में बिक रहा है। दूसरी तरफ श्रीलंका में यह 75.53 रुपए लीटर है।

यहां हम आपको भारत और उसके पड़ोसी देशों में पेट्रोल किस भाव से बिक रहा है, ये बता रहे हैं।

दुनिया में पेट्रोल का औसत भाव 101.76 रुपए/लीटर

भारतीय रुपए के हिसाब से दुनिया में पेट्रोल की प्रति लीटर औसत कीमत 101.76 रुपए है। जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में पेट्रोल 115 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *