भिलाई / [न्यूज़ टी 20] Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. इसके लिए भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत जनरल सर्विस, नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर, पायलट, लॉजिस्टिक, एजुकेशन और इंजीनियरिंग ब्रांच में अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन बचे हुए हैं.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किए हैं, वे Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.joinindiannavy.gov.in/en/account के जरिए भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701 के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 155 पदों को भरा जाएगा.
Indian Navy Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 25 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 मार्च 2022
Indian Navy Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पद – 155
सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] हाइड्रो कैडर – 40
नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर (NAIC) – 6
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) – 6
ऑब्जर्वर – 8
पायलट – 15
लॉजिस्टिक – 18
एजुकेशन – 17
इंजीनियरिंग ब्रांच (जीएस) – 45
Indian Navy Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] हाइड्रो कैडर- 60% अंकों के साथ B.Tech होना चाहिए.
नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर (NAIC)- उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 60% अंक के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. साथ ही न्यूनतम 60% अंकों के साथ ऑटोमेशन / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल / कंट्रोल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन / इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के साथ मैकेनिकल / मैकेनिकल में BE/B.Tech होना चाहिए.
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC)- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
ऑब्जर्वर- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
पायलट- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
लॉजिस्टिक- उम्मीदवारों के पास B.Tech, MBA और B.Sc/B.Com/B.Sc IT की डिग्री होनी चाहिए.
एजुकेशन- 60% अंकों के साथ M.Tech होना चाहिए.
इंजीनियरिंग ब्रांच (जीएस)- न्यूनतम 60% अंकों के साथ ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल (ii) मरीन (iii) इंस्ट्रुमेंटेशन (iv) प्रोडक्शन (v) एरोनॉटिकल (vi) ) इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (vii) कंट्रोल इंजीनियरिंग (viii) ) एयरो स्पेस (ix) ऑटोमोबाइल (x) धातुकर्म (xi) मेक्ट्रोनिक्स (xii) इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल में BE / B.Tech की डिग्री होनी चाहिए.
Indian Navy Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया
चयन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदनों की जांच
SSB साक्षात्कार
मेडिकल टेस्ट
फाइनल मेरिट लिस्ट