रायगढ़। रायगढ़ जिले की पुलिस चौकी जोबी अन्तर्गत ग्राम खम्हार गौटिया मोहल्ला में प्रेम प्रसंग से उपजे पुरानी विवाद पर एक ही परिवार के लोगो ने भाजपा नेता के नाती की लात घूंसे से पिटाई करने के बाद चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात में शामिल 1 अपचारी समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना को लेकर पुलिस चौकी जोबी में मृतक के दादा भाजपा नेता हेमसिंह राठिया (62) रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 मार्च की रात उसे सूचना मिली कि उसका नाती डेविड (27)पिता स्व. तामलेश्वर राठिया बाइक पर अकेले ग्राम खम्हार गया था। जिसे खम्हार निवासी केवल राठिया, कलेश्वर राठिया और उसके साथी पुरानी रंजिश पर मारपीट कर डेविड के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई। डेविड को इलाज के लिए सिविल अस्पताल खरसिया लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्टकर्ता हेमसिंह राठिया बताया कि लगभग एक माह पहले डेविड राठिया ग्राम खम्हार के केवल राठिया (21)को उसके परिवार की लड़की से बातचीत करने मना किया था। इसी बात को लेकर केवल राठिया से विवाद भी हुआ था । 18 मार्च को डेविड के चचेरे भाई ग्राम खम्हार आए थे जिन्हें केवल राठिया और कलेश्वर राठिया ने कहा कि वे डेविड राठिया को माफी मांगने के लिए बोले। तब डेविड के चचेरे भाई ने डेविड से केवल की मोबाइल पर बात कराया, दोनों के बीच बहस हुआ और डेविड ने माफी मांगने से इंकार कर दिया। देर शाम वह बाइक पर खम्हार गया था । खम्हार में केवल राठिया के मकान सामने रोड़ पर डेविड का रास्ता रोककर केवल राठिया उसका बड़ा भाई कलेश्वर राठिया और उसके साथियों ने मारपीट की। उसी बीच केवल राठिया चाकू से हत्या की नियत से डेविड के गर्दन पर वार किया । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी जोबी उप निरीक्षक थानूराम नायक ने गवाहों से पूछताछ पर 9 आरोपियों के मारपीट में शामिल होने की जानकारी मिली। देर शाम तक पुलिस टीम द्वारा मारपीट में शामिल 8 आरोपी केवल राठिया, कलेश्वर राठिया, होरीलाल राठिया, छबि उर्फ लालजीत राठिया, धनुर्जय राठिया, त्रिभुवन राठिया, अखिलेश राठिया एवं एक अपचारी को हिरासत में लिया है । मारपीट में शामिल एक आरोपी हेंमत राठिया के हाथ में चोट आई है, जिसे रायगढ़ रेफर किया गया है। सभी आरोपी एक ही परिवार से से है। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *