भिलाई [न्यूज़ टी 20] शबरीनगर छोला मंदिर में रहने वाला गोपाल उर्फ पिंटू (23) पिता मंगलसिंह राजपूत खुद का ऑटो चलाता था। दो साल से मोहल्ले में रहने वाली महिला से उसकी करीबी दोस्ती थी। गोपाल महिला के घर आता-जाता था। फोन पर भी बात करता था। मंगलवार की रात महिला, गोपाल से फोन पर बात कर रही थी।
यह बातचीत उसके 16 साल के बेटे ने सुन ली। इस बात को लेकर मां-बेटे में विवाद हो गया। मां को उसने सख्त हिदायत दी कि अब गोपाल से यदि उसने बात की तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इसी बीच बेटे ने गोपाल को ठिकाने लगाने की साजिश रची। इसके लिए उसने अपनी बुआ के आपराधिक प्रवृत्ति के नाबालिग बेटे (17) से संपर्क किया।
बुधवार रात करीब आठ बजे दोनों ने गोपाल को शराब पीने के लिए बुलाया। सभी गोपाल के घर के पीछे की तरफ शबरी नगर नाले के पास पहुंचे। तीनों ने पहले शराब पी। जैसे ही गोपाल को नशा हुआ, तभी महिला के बेटे ने चाकू से उसका गला रेत दिया। गोपाल लहूलुहान हालत में नाले के पास पड़ा रहा।
किसी राहगीर ने उसका खून से सना शव देखा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गोपाल के पिता मंगल सिंह सिक्योरिटी गार्ड हैं। वह उनका सबसे बड़ा बेटा था। अविवाहित था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने गोपाल के शरीर पर करीब छह जगह चाकू मारे हैं।
सबसे पहले गले में हमला किया। इसके बाद उसके सीने में तीन चाकू मारे। चेहरे पर भी चाकू के निशान हैं। चाकू महिला का बेटा अपने घर से लाया था। उसकी बुआ का बेटा लूट के मामले में पकड़ा जा चुका है।