भिलाई [न्यूज़ टी 20] झारखंड की चाईबासा विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक पुटकर हेम्ब्रम की पत्नी मलाया हेम्ब्रम को चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है। उन पर नकली नोट चलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। मामले में पश्चिमी सिंहभूम जिला अदालत ने उन्हें दोषी पाया और चार साल जेल की सजा के साथ ही पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

चाईबासा के द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश सूर्यभूषण ओझा की अदालत ने बुधवार को हेम्ब्रम को जेल भेज दिया। 11 सितंबर 2020 को मटकामहातु गांव की रहने वाली जयंती हेम्ब्रम ने पूर्व विधायक पुटककर हेम्ब्रम की दूसरी पत्नी मलाया हेम्ब्रम के खिलाफ मुफस्सिल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

शिकायत में कहा था कि उसने दो हजार का नकली नोट दिया था। प्राथमिकी में कहा गया है कि मलाया हेम्ब्रम ने जयंती की दुकान से 1,600 रुपये का सामान खरीदा और उसे दो हजार का नोट दिए। जयंती जब यह नोट बैंक के एटीएम में जमा कराने गई, तो एटीएम ने नोट स्वीकार नहीं किया।

जब जयंती ने वापस जाकर गांव के लोगों को नोट दिखाया, तो पता चला कि नोट जाली है। बाद में जब जयंती ने मलाया से नकली नोट देने की शिकायत की, तो मलाया ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

शिकायत में बताया गया है कि घटना के दौरान मौके से गुजर रहे एक पुलिस गश्ती दल ने मलाया को जाली नोट के साथ मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस की जांच में मलाया ने बताया था कि वह दिल्ली से दो हजार रुपए का नकली नोट 500 रुपए में लाकर यहां चलाती है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *