बिलासपुर। बिलासपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने बिजली के टावर चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, बिजली कंपनी के सामान को खरीदने वाला कबाड़ी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मती पारुल माथुर के द्वारा थाना प्रभारी की मीटिंग लेकर थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,(शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्रीमती मंजू लता बाज के निर्देशन में मंगलवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन से एक टीम अवैध कबाड़ पर कार्रवाई हेतु रवाना की गई थी जो टीम के द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध कबाड़ के साथ आरोपियों को पकड़ा गया

टीम के द्वारा मंगला चौक के पास सोनू कबाड़ी के गोदाम को चेक करने पर गोदाम से अवैध रूप से रखे हुए कबाड़ को बरामद किया गया कबाड़ के संबंध में नोटिस देने पर कोई कागजात पेश नहीं किया गया टीम के द्वारा मौके पर कबाड़ को जप्त कर 41(1- 4) जा फो के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति पिकअप में बिजली का सामान बिक्री करने बाबा कबाड़ी के गोदाम जा रहा है सूचना मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दबिश दिया गया जो एक पिक अप में बिजली का सामान जिसमें कॉपर वायर, लोहे के एंगल सहित अन्य सामान लोड था मौके पर ड्राइवर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोहर सिंह सलाम पिता काशीराम सलाम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम उपका थाना कोटा का बताया जो पूछताछ पर प्रारंभ में गुमराह करता रहा बारीकी से टीम के द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह बिजली विभाग में CSPDCL कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा कंपनी के द्वारा लगाए गए टावर से एंगल को काटकर तथा कंपनी के तार को चोरी कर कबाड़ में बिक्री करने आया था जिसे चोरी के माल के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया गोदाम को चेक करने पर टावर से संबंधित अन्य सामग्री मिला पुलिस टीम के द्वारा कंपनी के मैनेजर ड्राइवर तथा कबाड़ी सहित सामान को जप्त किया गया तीनों आरोपियों के विरुद्ध 41(1- 4 ) की कार्यवाही किया गया

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *