नालंदा। बिहार के नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘जनसभा’ स्थल पर मंच के पास बम फेंका गया है। इस दौरान नीतीश कुमार भी मंच पर ही थे, हालांकि वो सुरक्षित हैं। घटना के बाद नालंदा पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले पावापुरी गये थे। वहां से सिलाव होते हुए उन्हें राजगीर जाना है। इसी क्रम में सिलाव गानधी हाईस्कूल में यह घटना हुई। वे पंडाल में बैठे करीब ढाई सौ लोगों से मिलकर उनके आवेदन ले रहे थे। इसी दौरान पंडाल में बनाये गये मंच के पीछे धमाका हुआ। मंच को कपड़े से सुसज्जित किया गया था। ऐसे में अंदर रहे सीएम नीतीश समेत अन्य को सिर्फ आवाज सुनाई दी। लेकिन तेज आवाज होने के बाद भगदड़ मच गयी। बताया जाता है कि धमाका नीतीश कुमार के मंच से करीब 17- 18 फीट की दूरी पर मंच के पीछे हुआ। हालांकि ये पटाखा बम था, अगर इसमें ज्यादा विस्फोटक होता तो मामला गंभीर हो सकता था। पटाखा बम फोड़ने के आरोप में पकड़े युवक की पहचान 22 साल के शुभम के रूप में हुई है।