भिलाई [न्यूज़ टी 20] बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सनकी बेटे ने अपने पिता की गले पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद थाने में जाकर खुद ही सरेंडर कर दिया और पुलिस को हत्या की पूरी कहानी बता डाली. बेटे ने बताया कि उसे शक था कि उसका पिता उस पर जादू टोना करवाता था.

यह बात उसकी पत्नी भी कहती थी. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी मायके जाने की जिद करती थी. इस बात से वह परेशान रहता था. साथ ही इस बात को लेकर बेटे और पिता में झगड़े भी होते रहते थे. जब आरोपी ने सरेंडर किया था तब पिता की मौत नहीं हुई थी.

पुलिस ने पहले आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कया था. लेकिन अगले दिन पिता इलाज के दौरान मौत होने के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है.

मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आने वाले सांगली गांव के रहने वाला भगत केवट सुबह अपने पिता नरेश के पास गया था. मंगलवार को दोनों के बीच मुलाकात के दौरान झगड़ा हो गया. दरअसल, सोमवार की रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसे सुलझाने मंगलवार को भगत अपने पिता के पास गया था.

लेकिन इसी दौरान फिर से कहासुनी होने पर भगत आपे से बाहर हो गया. उसने पास पड़ी कुल्हाड़ी से पिता की गर्दन पर हमला बोल दिया. आरोपी भगत ने पिता पर कई वार किए. पिता घायल अवस्था में नीचे गिर गया. यह देख भगत वहां से भाग निकला.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

जब नरेश की पत्नी मौके पर पहुंची तो नरेश का खून से लथपथ शव देख घबरा गई. उसने आवाज देकर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया. मौके पर इकट्ठे हुए लोग नरेश को अस्पताल लेकर गए. जहां रात भर इलाज के बाद उसने अगले दिन दम तोड़ दिया.

इधर आरोपी बेटे भगत ने हमले के दिन ही पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया था. पहले पुलिस ने भगत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. अगले दिन नरेश की मौत की खबर मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी करती थी मायके जाने की जिद

आरोपी ने पुलिस (chhattisgarh police news) को बताया कि उसकी पत्नी भी पिता की जादू टोने की आदत से परेशान रहती थी. इसी को लेकर वह लगातार मायके जाने की जिद करती थी. यह बात उसे पसंद नहीं आती थी.

पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर आरोपी बेटे और पिता के बीच झगड़ा चल रहा था. हत्या के मामले की बीती रात भी दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई थी. इसी बात को सुलझाने के लिए आरोपी बेटा अपने पिता के पास आया था.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *