रायगढ़ से श्याम भोजवानी
भिलाई (न्यूज टी 20) रायगढ़ । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कल दिनांक 30.06.2022 को थाना क्षेत्र में लूटपाट की सूचना पर कोतवाली पुलिस की तत्परता से दो लूटपाट की घटनाओं को पुलिस रोका गया जिसमें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
वहीं घरेलू झगड़े में तलवार निकाल कर डराने धमकाने वाले युवक पर गाली गलौज मारपीट सहित आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । इसी क्रम में थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर नशाखोरी, मारपीट, झगड़ा विवाद की शिकायत पर अनावेदकों के विरुद्ध टीआई मनीष नागर द्वारा 151 CrPC की कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है ।
लूटपाट के पीड़ित सावन कुमार चौहान पिता मोतीलाल चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी खरसिया रोड जगतपुर रायगढ़ कल रात्रि करीब 11.30 बजे कोतवाली थाना एवं डायल 112 को सूचना दिया कि उसके हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 13 पी 9906 को दो अज्ञात लुटेरे ग्राम उर्दना के आगे मेन रोड पर लूट कर पूंजीपथरा-गेरवानी की ओर भागे हैं ।
डायल 112 वाहन के साथ कोतवाली पुलिस गेरवानी-पूंजीपथरा की ओर रवाना हुई । घटन के बाद पीड़ित सावन चौहान उसके साथी संतोष के साथ रोड़ पर खड़ा था जिसे उसके परिचित राजू बरेठ, गुलाब श्रीवास और सोनू साकेत स्कॉर्पियो से आते मिले जिन्हें घटना बताकर आरोपियों का पीछा करते हुए मेन रोड पर आगे बढे केलो डैम के पास वे सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी देखें ।
जहां दो लड़के ट्रक ड्राइवर से लूटपाट कर रहे थे । ट्रक ड्राइवर इन्हें देखकर चिल्लाया तब सभी जाकर ट्रक ड्राइवर को बचाए । ट्रक ड्राइवर मो0 शमशाद पिता मो0 इरशाद उम्र 22 वर्ष निवासी मासीआतु जिला लातेहार झारखंड इन्ंट् बताया कि इसके ट्रक क्रमांक सीजी 13 एई 6391 के सामने दो लड़के मोटर सायकल में आकर रुकवाये और रुपए पैसा मांग करने लगे जिसका विरोध करने पर एक लड़का चाकू नुमा हथियार निकाल कर भुजा में मारा ।
उसी समय कोतवाली पुलिस और डायल 112 पहुंची जो आरोपियों को हिरासत में ली । आरोपी अपना नाम सोनू चौहान और विक्की चौहान बताये जिन पर पृथक-पृथक बाइक लूट के पीड़ित सावन कुमार एवं ट्रक ड्रायवर मो0 शमशाद के रिपोर्ट पर लूट कायम कर आरोपियों से एक बटननुमा चाकू, लूट की बाइक जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।
लूटपाट के आरोपी
(1) आरोपी सोनू चौहान पिता सुरेश चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी सोनूमुड़ा चौकी जूटमिल हाल मुकाम कृष्णा विहार कॉलोनी के पीछे कलमीडिपा थाना कोतवाली रायगढ़
(2) विक्की चौहान पिता सुरेश चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी सोनूमुड़ा चौकी जूटमिल हाल मुकाम कृष्णा विहार कॉलोनी के पीछे कलमीडिपा थाना कोतवाली
वहीं कल रात्रि इंदिरानगर का रहने वाला रमीज अहमद पिता शब्बीर अहमद उम्र 35 वर्ष थाना कोतवाली आकर उसके भाई समीर अहमद (30 साल) द्वारा घरेलू झगड़ा विवाद पर तलवार निकालकर गाली गलौच मारपीट करना बताया । रिपोर्टकर्ता बताया कि समीर की छोटी बच्ची घर में पेशाब कर दी थी जिस पर समीर उसकी पत्नी और मां को गाली गलौच कर रहा था,
जिसे समझाने, मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गया । तत्काल कोतवाली से पुलिस बल इंदिरानगर रिपोर्टकर्ता के घर गये। आरोपी को एक तलवार के साथ हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी समीर अहमद पर मारपीट आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
6 व्यक्तियों पर 151 CRPC की कार्रवाई-
कल थाना कोतवाली में झगड़ा, मारपीट की शिकायत तथा पेट्रालिंग द्वारा संदिग्ध पकड़कर थाने लाये गये व्यक्तियों पर धारा 151 CrPC के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया है ।
अनावेदक
(1) युगल यादव पिता यशवंत यादव उम्र 26 वर्ष निवासी नवागढ़ी थाना कोतवाली के विरूद्ध माता-पिता से मारपीट की शिकायत पर
(2) अभिलाष नन्हे पिता जगदीश नन्हे उम्र 25 वर्ष निवासी रेलवे बंगला पारा थाना कोतवाली के विरूद्ध मंदिर में तोड़फोड़ की शिकायत पर
(3) प्रमोद चंद्र उर्फ लंगड़ा उर्फ डंकी चंद्र निवासी सोनमुड़ा चौकी जूटमिल रूपेंद्र पटेल हॉस्पिटल के पास नशा का सेवन कर हुडदंग करते पाये जाने पर एवं पंचधारी क्षेत्र में पेट्रोलिंग दौरान शराब के नशे में पाये गये
अनावेदक
(4) किरण माझी पिता हिबडो मांझी उम्र 24 वर्ष मौहापाली
(5) सुशांत प्रधान पिता भगवानों प्रधान उम्र 30 वर्ष निवासी सोनपल्ली
(6) रामानंद नाग पिता रविश नाग हिमगीर उडिशा पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।