रायगढ़ से श्याम भोजवानी

भिलाई [न्यूज़ टी 20] इस फ़िल्म के निर्देशक हितेश कुमार देवांगन है जिन्होंने एम सी ए की डिग्री लिया हुआ है साथ ही मुंबई और दिल्ली के अनेक सिनेमा और सीरीयल में बड़े प्रोडकसन में काम भी किया है।श्रीमती गीतिका चंद्राकर इंजीनियर है जो इस फ़िल्म के निर्माता हैं इन्होंने अपनी परम्परा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए।

फ़िल्म का निर्माण किया है। प्रवीर गुप्ता भी इस फ़िल्म के निर्माता है,प्रवीर गुप्ता का इस फ़िल्म में विशेष योगदान रहा है ।कपिल शर्मा शो फ़ेम कन्हैया ठाकुर पप्पू ने सुमधुर संगीत दिया है ।

इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ के जाने माने अभिनेता रजनीश झाँझी के सुपुत्र लक्षित झाँझी हीरो के बतौर अपनी पहली फ़िल्म में आ रहे है रजनीश झाँझी इस फ़िल्म में लक्षित के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। मॉडल गुंजन अग्रवाल भी इस फ़िल्म से डेब्यू कर रही हैं।

इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार रजनीश झाँझी,उपासना वैष्णव,पुरन किरी,मंजु लता राठौर,विक्रम राज,पवन गुप्ता,सुखनंदन राठौर,उपासना वैष्णव, दीपक मेरीया, किरण वर्मा, मोनिका जैन, पायल विशाल, ओमकार चौहान, अजीत सिंह, एम. आर. रवीश, लोकेश पटेल, प्रांजल राजपूत, संजय, गौरव साहू, सचिन सोनी, मनोज, कलाकारों ने अद्भुत अभिनय किया है।

छायांकन : ज़हीर अब्बास नकवी
कैमरा सहायक : मिथुन विश्वास, कुणाल मेहरा, अरीज़ा अब्बास, एवं धीरज कुमार
मुख्य सह निर्देशक एवं कार्यकारी निर्माता : अबरार आलम सिद्दीकी
सह निर्देशक: पायल विशाल, अपूर्वा सिरमौर, विनय राजपूत, विनय कुर्रे, गौरव साहू, कल्याण साहू
प्रोडक्शन: लोमेश साहू, अमित शर्मा, धनराज साहू
पार्श्व संगीत: सोमदत्त पंडा
गीत : ओमकार चौहान, एस एन सुल्तान, रैपर अंकित, चंद्रभूषण वर्मा, जितेंद्र साहू
सिंगर: अनुराग शर्मा, अलका चंद्राकर, सुनील सोनी, दिलीप षडंगी, अपूर्व चौधरी, ट्विंकल साहू, राकेश शर्मा ज़फर इकबाल
कला निर्देशक: दीपक मोरिया, बेनडिक्ट फ्रांसिस ‘बदरा गरजे गीत’
कोरियोग्राफर :संजय तांडी, परमेश साहू, राहुल तांडी
डबिंग एवं फाॅली: जितेंद्रियं देवांगन ‘आलाप म्यूजिक स्टूडियो, रायपुर’
डी. आई. : आइ फ़ोकस मुंबई
पोस्ट प्रोडक्शन – राकेट एंटरटेनमेंट
ग्राफिक्स /वी. एफ. एक्स. /पोस्टर : वेणुबीज मल्टीमीडिया सर्विसेज
मेकअप कलाकार: योगी माथुर, आकाश ‘फिल्म’, नीलू प्रधान ‘पोस्टर शूट’

न्यू लुक ब्यूटी पार्लर ड्रेस पार्टनर : लिबास बाई योगिता, कनेक्शन, मनीषा, आनंदम ‘तिल्दा’

यह फ़िल्म बहुत हाई साफ़ सुथरी और छत्तीसगढ़ के लोगों के मर्यादाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है
नारी का सम्मान करते हुए पूरी टीम ने इस फ़िल्म किसी भी प्रकार की अश्लीलता और भड़काऊ सीन नही डालें है
घर परिवार ,दोस्ती यारी, प्रेम कहानी पर आधारित है यह फ़िल्म, जिसे छत्तीसगढ़ की जनता अवश्य पसंद करेगी

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *