मुंगेली। मुंगेली में बलात्कार का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके छींटे खाकी वर्दी पर पड़ रहे हैं। सकरी बटालियन में पदस्थ कांस्टेबल पर शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने का महिला ने आरोप लगाया, लेकिन अब महिला आरोप लगा रही है कि पुलिस बलात्कार के आरोपी को संरक्षण दे रही है। इस दौरान एक कथित ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि टीआई महिला पर बलात्कार के आरोपी के साथ समझौता कर लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। इस मामले में अब कांग्रेस नेता के भी समर्थन में आ जाने के बाद पीड़ित महिला ने 3 दिन के भीतर न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

वायरल ऑडियो में कथित तौर पर थाना प्रभारी एसआई महिला से कह रहे हैं कि या तो वह f.i.r. कर आरोपी को सजा दिलाए या फिर वह मध्यस्था कर महिला को मुआवजा के तौर पर मोटी रकम दिलाएंगे। पुरुष स्वर यह दावा भी कर रहा है कि आरोपी से पैसा लेना ही महिला के लिए हितकर है और ऐसा न करने पर वायरल ऑडियो में जो आवाज है वह कहता सुनाई पड़ रहा है कि महिला के इस फैसले से वह खुश नहीं है।  इस वायरल ऑडियो और रेप पीड़ित महिला के बयान के बाद मुंगेली में हड़कंप मच गया है। पुलिस विभाग में इसे लेकर हलचल है ।मामला कोतवाली थाने से जुड़ा हुआ है । बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती की सगाई शिवरीनारायण निवासी सीएएफ जवान एकलव्य साहू के साथ हुई थी। सगाई के बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने थे, लेकिन बाद में एकलव्य साहू ने युवती के साथ विवाह करने से इंकार कर दिया। इस मुद्दे पर सामाजिक बैठक में भी बात नहीं बनी, जिसके बाद पीड़ित महिला ने 1 फरवरी को कोतवाली मुंगेली में एफ आई आर दर्ज कराया था। लेकिन उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय कथित तौर पर कोतवाली टीआई संजीव ठाकुर महिला पर समझौता करने के लिए दबाव बनाने लगे।

महिला का कहना है कि उसकी अस्मत की कीमत लगाई जा रही है और उसे कहा जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ f.i.r. करने पर उसके हाथ जीरो बटा सन्नाटा लगेगा। इस मामले में कांग्रेस नेता अजय साहू ने महिला को न्याय दिलाने की मुहिम छेड़ दी है जिसके बाद कोतवाली टीआई संजीव ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें लाइन अटैच किया गया है ।मुंगेली एसपी ने भी इस मामले में जांच और कार्यवाही की बात कही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *