रायगढ़ से श्याम भोजवानी

भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायगढ़ । बकरीद को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर कुर्बानी, त्याग और बलिदान के पर्व बकरीद को हंसी खुशी के बीच शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने से पर्व का दुगना आनंद होना बताये ।

उपस्थित सभी समाज प्रमुख गणमान्य नागरिकों द्वारा आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाना बताये । बैठक में नगर निरीक्षक नागर द्वारा लोगों को अफवाहों से बचने और प्रशासन, पुलिस का सहयोग करने की अपील किये।

बैठक में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली बताये कि त्योहार के दिन ईदगाह में पुलिस बल लगेगा तथा पुलिस की पेट्रोलिंग भी निंरतर क्षेत्र में करती रहेगी ।

बैठक में उपस्थित समाज प्रमुख द्वारा जानकारी दी गई कि शहर में बकरीद की नमाज सुबह 6:00 बजे नूर मस्जिद, जामा मस्जिद मधुबनपारा में, सुबह 7:00 बजे जूटमिल मस्जिद पर, सुबह 8:00 बजे घड़ी चौक ईदगाह में और सुबह 8:30 बजे चांदमारी ईदगाह में अदा की जावेगी ।

मौसम का पूर्वानुमान लगाते हुए बैठक में चर्चा किया गया कि यदि सुबह बरसात हुई तो सर्किट हाउस चांदमारी के ईदगाह में नमाज स्थगित किया जावेगा से शेष स्थान पर समय अनुसार नमाज अदा किया जावेगा।

शांति समिति की बैठक में टीआई मनीष्ज्ञ नागर तथा पुलिस प्रशासन की ओर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक किरण गुप्ता भी उपस्थित थीतथा समाज के शेख सलीम निहारिया, शेख ताजीम, अब्दुल सत्तर, मोहम्मद फिरोज, मुबशीर हुसैन, मोहम्मद आवेश, मोहम्मद अशरफ खान मोहम्मद अख्तर (जामगांव) उपस्थित थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *