बलौदाबाजार। सिमगा थाना क्षेत्र में सघन रात्रि गस्त किया जा रहा है कि बीती रात रात्रि गस्त दौरान ग्राम हरिन्नभट्ठा में दो मोटरसाइकिल में तीन व्यक्ति जो मो.सा. में दो बण्डल जाली तार लेकर ग्राम बैकोनी की ओर जा रहे थे जिन्हे ग्रामीणों की सहायता से रोककर पुछताछ किये।
पुछताछ करने पर ग्राम कामता से जाली तार चोरी कर खपाने के लिए गा्रम बैकोनी जाना बताये इसी प्रकार एक माह पूर्व ग्राम बछेरा से दो किसानों के खेत में लगे जाली तार को चोरी कर ग्राम बैकोनी के शिक्षक राम गुलाब गेण्डरे के पास बिक्री करना बताये, ग्राम कामता के प्रार्थी रामकृष्ण वैष्णव, ग्राम बछेरा के बलरामपुरी गोस्वामी एवं ग्राम मुसवाडीह के रिपोर्ट पर थाना सिमगा में क्रमश अप.क्र. 125/22, 126/22, 127/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना दौरान आरोपी 1. राकेश सोनवानी उर्फ चकरा सोनवानी उम्र 27 वर्ष साकिन परसदा वार्ड नं. 07 थाना तिल्दा नेवरा 2. सुनील सोनवानी पिता बसंत सोनवानी उम्र 26 वर्ष साकिन परसदा वार्ड नं. 07 थाना तिल्दा नेवरा, 3. अपचारी बालक के कब्जे से कामता से चोरी किए गए जाली तार एवम् घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल को जप्त किया गया।
इसी प्रकार शिक्षक राम गुलाब गेण्डरे के कब्जे से उक्त आरोपीगनो द्वारा ग्राम बच्छेरा से चोरी कर गुलाब गेंदरे के पास बिक्री किए गए जाली तार जो चोरी का होना जानते हुए मामूली पैसे देकर आरोपियों से खरीदा था आरोपी रामगुलाब के कब्जे से जप्त किया गया आरोपी गुलाब गेंदारे द्वारा धारा 411 भादवि का अपराध घटित करना पाए जाने से प्रकरण में 411 भादवि जोड़ी गई आरोपीगण 1. राकेश सोनवानी उर्फ चकरा सोनवानी उम्र 27 वर्ष साकिन परसदा वार्ड नं. 07 थाना तिल्दा नेवरा 2. सुनील सोनवानी पिता बसंत सोनवानी उम्र 26 वर्ष साकिन परसदा वार्ड नं. 07 थाना तिल्दा नेवरा, 3. अपचारी बालक 4. आरोपी शिक्षक राम गुलाब गेण्डरे उपरोक्त कृत्य अपराध धारा 379,411,34 का पाये जाने से आरोपीगण एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। जो रिमांड पर भेजा गया ।। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पुरूषोत्तम कुर्रे एवं समस्त स्टाॅफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।