
जेरोम पॉवेल की ओर इसको लेकर ज्यादा संकेत नहीं दिया गया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में कितनी तेजी से बढ़ोतरी की जाएगी.
भिलाई / [न्यूज़ टी 20] अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने इस महीने यानी मार्च 2022 में ही नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी संसद में दिए गए अपने बयान में कहा है ।

कि फेडरल रिजर्व के द्वारा इस महीने से ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि अमेरिका में लगातार बढ़ती महंगाई को देखते हुए फेडरल रिजर्व के द्वारा इस कदम की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी.
गौरतलब है कि साल 2018 के बाद फेडरल रिजर्व के द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी का यह पहला मौका होगा. हालांकि जेरोम पॉवेल की ओर इसको लेकर ज्यादा संकेत नहीं दिया गया है ।
कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में कितनी तेजी से बढ़ोतरी की जाएगी. 15-16 मार्च 2022 को फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक में मानक अल्पकालिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिए जाने की संभावना है.
बता दें कि जेरोम पॉवेल के इस बयान के बाद बीते सत्र में अमेरिका के शेयर बाजारों में रौनक देखने को मिली थी.
