भिलाई [न्यूज़ टी 20] शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और अब तक इसने कुल 19.33 करोड़ रुपये कमाए है।
फिल्म के फ्लॉप होने की एक वजह यश की ‘केजीएफ 2’ को भी माना जा रहा था। लेकिन अब एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने फिल्म के फ्लॉप होने की खास वजह बताई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म और अपने आगे की करियर जर्नी को लेकर कई बातें की हैं।
जर्सी के फ्लॉप की ये है वजह
मृणाल ठाकुर ने हाल ही में एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘फिल्म को इस तरह से परफॉर्म करते देखना बहुत निराशाजनक है लेकिन जर्सी की असफलता के पीछे कई कारण हैं। मेन कारण है कि ‘जर्सी’ की ओरिजिनल कॉपी यूट्यूब पर फ्री में मौजूद है।
मुझे नहीं पता कि अब दर्शक क्या देखना चाहते हैं। जैसे अब उन्हें साउथ की फिल्में जैसे ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और ‘पुष्पा: द राइज’ पसंद आ रही हैं। शायद अब लोग लार्जर देन लाइफ वाला कंटेंट देखना चाहते हैं।’
अगली फिल्मों के लिए सबक
मृणाल ठाकुर ने आगे कहा, ‘आगे की फिल्मों के लिए मुझे समझ आ गया है कि और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।’ एक्ट्रेस की अगली फिल्म पिप्पा होगी। बता दें, ये फिल्म दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘द बर्निंग चाफीस’ पर आधारित होगी।
केजीएफ 2 का भी हुआ असर
फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को रिलीज हुई थी, जबकि इसके पहले 14 अप्रैल को यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। ‘KGF 2’ के आगे कई फिल्मों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। फिल्म बीस्ट, आरआरआर को टक्कर देते हुए यश की फिल्म का सीधा असर ‘जर्सी’ पर भी हुआ।