धमतरी। धमतरी जिले में भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी में घर के सामने खेल रहे पांच वर्षीय जागृत यादव का बाइक सवार तीन युवक अपहरण कर ले गए। हालांकि परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर आरोपियों को पकड़कर बच्चे को छुड़ा लिया और परिजनों को सौंप दिया है।
एएसपी निवेदिता पाल का कहना है कि आरोपियों ने फिरौती वसूलने के लिए बच्चे का अपहरण किया था।
पुलिस ने बताया कि बालक जागृत यादव अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान एक बाइक में सवार होकर आरोपी मुकेश साहू 33 वर्ष, अजय साहू 24 वर्ष और छत्रपाल कौशिक सभी निवासी भरर थाना रानीतराई जिला दुर्ग वहां पहुंचे। बच्चे को प्रलोभन देकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए। उस समय बच्चे के स्वजन घर पर नहीं थे। काम कर जब बच्चे के पिता, दादा और मां घर आए तो बच्चे को न पाकर आसपास पतासाजी की तब बच्चों ने बताया कि तीन लोग आए थे। बाइक पर बैठाकर बच्चे को ले गए हैं। इसके बाद बच्चे के दादा झुमुक राम यादव ने थाना भखारा में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्चे के अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर तत्काल नाकाबंदी कर आसपास का सीसीटीवी कैमरा खंगालने का निर्देश दिया। पूरे जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। भखारा की दुकानों के फुटेज में तीन लोग बाइक में बैठाकर बच्चे का ले जाते दिखे। भखारा पुलिस एवं सायबर टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पतासाजी प्रारंभ की। तीनों आरोपियों के हुलिया के आधार पर नाकेबंदी चेकिंग के दौरान मेगा फूडपार्क ग्राम बगौद तिराहा के पास आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। बच्चे को सकुशल बरामद किया। भखारा थाना लाने के बाद बच्चे का उसके माता-पिता को सौंपा गया। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। कार्रवाई में एएसपी निवेदिता पाल, एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी, डीएसपी जीसी पति, थाना प्रभारी भखारा संतोष जैन, साइबर प्रभारी भावेश गौतम, थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई, थाना प्रभारी कुरूद उमेंद्र टंडन, थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य एवं धमतरी पुलिस की भूमिका रही।