भिलाई / [न्यूज़ टी 20] एथनिक वियर ब्रॉन्ड मान्यवर की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड को दिसंबर तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। इस कंपनी ने फरवरी महीने में ही आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में डेब्यू की थी। आईपीओ के एक माह के भीतर कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। 

क्या हैं तिमाही नतीजे: दिसंबर तिमाही में वेदांत फैशन्स लिमिटेड को 24 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 102.947 करोड़ रुपए था जो इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बढ़कर 127.8 करोड़ रुपए हो गया। दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय 315.30 करोड़ रुपए थी।

जो इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 25.63 प्रतिशत बढ़कर 396.12 करोड़ रुपए हो गई। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर, वेदांत फैशन्स का शुद्ध लाभ 140.14 प्रतिशत बढ़ गया। आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 53.22 करोड़ रुपए था। 

फरवरी में आया था आईपीओ: आपको बता दें कि 16 फरवरी को वेदांत फैशन्स के आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग के दिन ही कंपनी ने आईपीओ वाले निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया। वेदांत फैशन्स का ऑल टाइम हाई शेयर भाव 993.00 रुपए है, जो लिस्टिंग के दिन था।

वहीं, वेदांत फैशन्स लिमिटेड आईपीओ का इश्यू प्राइस 866 रुपए था। यानी जिन निवेशकों ने आईपीओ में पैसा लगाया था, उन्हें प्रति शेयर 127 रुपये तक का फायदा हुआ है। आपको बता दें कि वेदांत फैशन्स का ‘मान्यवर’ ब्रांड ब्रांडेड इंडियन वेडिंग और सेलिब्रेशन वियर मार्केट में एक अखिल भारतीय उपस्थिति के साथ एक कैटेगरी लीडर है।

कंपनी के अन्य ब्रांडों में त्वमेव, मंथन, मोहे और मेबाज़ शामिल हैं और यह आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल, ट्रेंट, मेट्रो ब्रांड्स और टीसीएनएस क्लोदिंग कंपनी के साथ प्रतिस्पर्धा करता है। 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *