भिलाई [न्यूज़ टी 20] नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर शिमला में मंगलवार यानी कि आज ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए देश भर के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जनता के साथ सीधे संवाद करने का अवसर देता है.

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री 31 मई को पूर्वाह्न करीब 11 बजे ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे. यह ‘अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम’ देश भर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है.

बयान में कहा गया कि ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ सुबह करीब पौने दस बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि देश भर में अपने-अपने स्थानों पर जनता से सीधे संवाद करेंगे.

बयान के अनुसार, पूर्वाह्न करीब 11 बजे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ, विभिन्न राज्य और स्थानीय स्तर के कार्यक्रमों को कवरेज मिलेगा और सम्मेलन को राष्ट्रीय बना दिया जाएगा.

सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री भारत सरकार के नौ मंत्रालयों/विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे. बयान के अनुसार, देश भर में आयोजित की जा रही इस बातचीत का उद्देश्य जनता से बेबाक व स्पष्ट राय प्राप्त करना,

लोगों के जीवन में कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव को समझना और विभिन्न सरकारी योजनाओं के समन्वय के तरीके तलाशना है.

बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे. इससे 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को करीब 21 हजार करोड़ रुपये की रकम अंतरित हो सकेगी.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश भर में इस योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. गरीब कल्याण सम्मेलन सुबह 9.45 से शुरू होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, सांसद,

विधायक और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि देश भर में अपने-अपने स्थानों पर जनता से सीधे बातचीत करेंगे. वहीं करीब 11 बजे पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ विभिन्न राज्य और स्थानीय स्तर के कार्यक्रमों को इसमें शामिल करके सम्मेलन को राष्ट्रीय बना दिया जाएगा.

सम्मेलन में पीएम मोदी भारत सरकार के 9 मंत्रालयों व विभागों के अलग-अलग कार्यक्रमों के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर खुद शिमला आने की जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वह 31 मई को शिमला में होंगे और गरीब कल्याण सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे. यह एक ऐसा विशेष अभियान है, जो लोगों और चुने हुए प्रतिनिधियों के बीच जुड़ाव को और गहरा करेगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *