भिलाईनगर [न्यूज़ टी 20]। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के गणमान्य नागरिकों ने बताया कि ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भिलाई शहर के विभिन्न स्थानों पर एम उषा नाम की महिला जो खुद को ब्रह्माकुमारी दीदी बताकर लोगों से अवैध वसूली कर रही है। इस संबंध जिला प्रशासन एवं पुलिस को पत्र लिखकर शिकायत की गई है।
महिला सफेद साड़ी पहनकर और बैज लगाकर ब्रह्माकुमारी बहन बनकर सेवा के नाम पर पैसे मांगती है। उसके द्वारा बैज व साड़ी का उपयोग करना संस्था के विपरीत है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं एवं शहर के संभ्रांत लोगों के बीऊ संस्था का नाम खराब हो रहा है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उक्त महिला से ब्रह्माकुमारी के यूनिफार्म, बैज और उसके नाम से पैसे वसूली करने से रोका जाए। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि ऐसी घटना न हो और भिलाई विश्व व्यापी ब्राम्हाकुमारी संस्थान की प्रतिष्ठा को बचाया जा सके।