बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा सीपत थाना क्षेत्र के जांजी मेन रोड स्थित नेशनल किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप में मंगलवार की रात भीषण आग लग गई आगजनी मेंं पेट्रोल पंप ऑफिस के दो कमरे पूरी तरह से जल गए है। बताया जा रहा है जिस वक्त आग लगी उस वक्त टैंकर पेट्रोल खाली करने खड़ा था उस टैंकर से आये पेट्रोल की टेस्टिंग की जा रही थी गनीमत है कि आग वहां तक नही पहुची ग्रामीणों की सूझबूझ और दमकल के माध्यम से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई थी पम्प कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना आईपीएस विकास कुमार सीपत थाना प्रभारी राजकुमार सोरी व पैट्रोल पम्प मालिक रेशमा बेगम को दी। पुलिस ने तत्काल एनटीपीसी फायर बिग्रेड को सूचना दी। तब तक आग की लपटें ऑफिस में फैल चुकी थी। आग इतनी भीषण थी कि पल भर में ही उसने पूरे ऑफिस को अपनी चपेट में ले लिया।
तेज हवाओं के चलते आग की ऊंची-ऊंची लपटें आसमान को छूने लगी जिससे आस-पास अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग व राहगीरों की भीड़ लग गई। ऑफिस का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
आग की सूचना मिलते ही एनटीपीसी की दो फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
फिलहाल पेट्रोल टंकी के ऑफिस में कैसे यह आग लगी पता नही चल पाया है अंधेरा होने की वजह से आग बुझाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।FacebookTwitterEmailhttps://www.facebook.com/v3.1/plugins/like.php?app_id=0&channel=https%3A%2F%2Fstaticxx.facebook.com%2Fx%2Fconnect%2Fxd_arbiter%2F%3Fversion%3D46%23cb%3Dfec670b907707%26domain%3Dsatyagrahnews.in%26is_canvas%3Dfalse%26origin%3Dhttp%253A%252F%252Fsatyagrahnews.in%252Ffb32eacf7df8ac%26relation%3Dparent.parent&container_width=0&href=http%3A%2F%2Fsatyagrahnews.in%2F%3Fp%3D41029&layout=button&locale=en_US&ref=addtoany&sdk=joey&width=90