भिलाई [न्यूज़ टी 20] नई दिल्‍ली. सरकारी तेल कंपनियों ने इस हफ्ते की शुरुआत भी पेट्रोल-डीजल कीमतों में इजाफे के साथ किया है. सोमवार को पेट्रोल करीब 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज देश के चारों महानगरों समेत सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं.

दिल्‍ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. पिछले एक सप्‍ताह में पेट्रोल की कीमतों में चार रुपये का इजाफा हो चुका है. डीजल भी करीब इतना ही महंगा होकर बिक रहा है. एक सप्‍ताह पहले करीब 137 दिनों तक तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 99.41 रुपये और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 114.19 रुपये और डीजल 98.50 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 95.33 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 108.85 रुपये और डीजल 93.92 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी बढ़ गए रेट   

– नोएडा में पेट्रोल 99.48 रुपये और डीजल 91.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 99.26 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 86.33 रुपये और डीजल 80.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 110.03 रुपये और डीजल 95.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *