भिलाई [न्यूज़ टी 20] सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गोगुंडा पहाड़ी पर शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को पुलिस ने ढेर किया है. कट्टा हथियार सहित नक्सली के शव को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं अफसरों का दावा है कि जवानों ने इस मुठभेड़ में करीब 3 से 4 माओवादियों को मार गिराया है.
फिलहाल एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. जवान अब भी मौके पर मौजूद हैं. घटना स्थल की सर्चिंग कर रहे हैं. इस मामले की पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की है. जानकारी के मुताबिक, गोगुंडा और मुलेर के जंगल-पहाड़ी की तरफ जवान सर्चिंग के लिए निकले थे.
इस बीच पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों को देख फायरिंग शुरु कर दी. इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए.
मृत नक्सली की नहीं हो पाई शिनाख्त : एसपी जब घटना स्थल की सर्चिंग की गई तो एक वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद किया गया. शव के पास से हथियार समेत अन्य सामग्री भी बरामद की गई है. सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि,
इस मुठभेड़ में करीब 3 से 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. फिलहाल एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया है. मृत नक्सली की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं. हथियार भी बरामद किया गया है.