भिलाई [न्यूज़ टी 20] दुर्ग / कलेक्टोरेट में सप्ताह में दो दिवसीय संचालित हो रहे जनदर्शन में नागरिक अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार दस्तक दे रहे हैं। इसी कड़ी में राशन कार्ड में अपनी लड़कियों का नाम जुड़वाने के लिए आवेदक कलेक्टर के पास आवेदन लेकर पहुंचा था।

जिसमें आवेदक ने बताया कि नगर निगम दुर्ग में परिवार के व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए उसे आधार कार्ड के साथ नगर निगम ऑफिस में जमा किया गया था। बंटू परिवार में उसकी दोनों लड़कियों का नाम राशन कार्ड में अभी तक नहीं जुड़ पाया है,

जिसके चलते परिवार के केवल एक ही व्यक्ति के नाम पर राशन मिलता है, जिसे आज की महंगाई की स्थिति में उसके परिवार को अपना भरण-पोषण करने में कई दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। आवेदक ने अपनी दोनों पुत्रियों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने के लिए कलेक्टर से निवेदन किया।

कलेक्टर ने उचित कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारी को प्रकरण प्रेषित किया। इसके अलावा एक आवेदन ग्राम पंचायत भोथली से कलेक्टर के समक्ष पहुंचा था। आवेदक ने यह आवेदन खरखरा नदी में एनीकट निर्माण के लिए दिया था। आवेदक ने बताया कि उसका गांव खरखारा नदी के किनारे बसा हुआ है फिर भी उन्हें गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से जूझना पड़ता है।

गांव के लोग खेती किसानी के साथ-साथ गौठान में बाड़ी के कार्यों में भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। कृषि कार्य और सरकारी योजनाओं में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए उनके गांव को पानी की आवश्यकता है।

इसलिए जनहित को देखते हुए ग्रामवासियों ने कलेक्टर कोे आवेदन दिया है। जिसमें नदी में एनीकट निर्मित कर उन्हें पानी मुहैया कराया जाए। कलेक्टर ने वस्तुस्थिति का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को प्रकरण प्रस्तुत किया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *