By POORNIMA
भिलाई/रायपुर। राजधानी में एक युवा कांग्रेस नेता ने पीएम आवास दिलाने के नाम पर 8 लोगों से वसूली कर ली। युवा कांग्रेस नेता ने अपने एक साथी के साथ इन लोगों से 5 लाख से ज्यादा की रकम ले ली। न इनको पीएम आवास मिला और न इनके पैसे वापस मिले। सभी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर होने के बाद कांग्रेस नेता फरारी काट रहा था जो कि मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा।
मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। तेलीबांधा की पुलिस ने राहुल चंद्राकर नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। राहुल चंद्राकर यूथ कांग्रेस का नेता है। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि राहुल अपने आप को नगर निगम का कर्मचारी बताकर पीएम आवास दिलाने का वादा किया। इसने अपने एक साथी विजय कुमार वोरा के साथ मिलकर लोगों को पीएम आवास दिलाने की बात कही थी। इरफान नाम के युवक ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
इरफान ने अपनी शिकायत में बताया कि पीएम आवास दिलाने का भरोसा दिलाने के बाद विजय के कहने पर इरफान ने अपने परिचित आशीष चंद्राकर, वाहिद अली, रवि को कुल 8 मकान दिलाने की बात हुई। इसके बाद विजय ने इरफान को निगम मुख्यालय बुलाया और वहां राहुल चंद्राकर को अफसर के रूप मे परिचित कराया। विजय ने 8 मकान के बदले राहुल चंद्राकर को रुपए दिला दिए।
इरफान ने अपनी शिकायत में बताया कि कई दिनों तक मकान के नाम पर विजय घुमाता रहा। इसके बाद जब निगम जाकर जानकारी जुटाई तो राहुल चंद्राकर निगम का अफसर नहीं बल्की यूथ कांग्रेस का नेता निकला। पुलिस ने बताया कि एफआईआर के बाद राहुल फरार था जो मंगलवार को पकड़ाया। राहुल चंद्राकर खुद को विधायक का भतीजा कहता है और यूथ कांग्रेस में एक्टिव है। बताया जा रहा है कि इन दिनों हो रहे चुनाव में भी वह यूथ कांग्रेस किसी पद पर चुनाव लड़ रहा है।