भिलाई [न्यूज़ टी20] हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में बाहरी युवकों का हस्तक्षेप खत्म नहीं हो रहा है। परीक्षार्थी तक नकल पहुंचाने के लिए युवकों ने सीआर स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र की खिड़कियों पर लगे शीशे तक तोड़ दिए।
स्कूल प्रशासन ने इस बारे में केंद्र अधीक्षक को सूचित किया। मंगलवार को बोर्ड की 12वीं कक्षा की गणित की परीक्षा हुई। परीक्षा शुरू होते ही बाहरी युवकों ने परीक्षा केंद्र में घुसना शुरू कर दिया।
हालांकि परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। शहर के सीआर स्कूल में परीक्षार्थी तक नकल पहुंचाने में बाधा बन रहे खिड़कियों पर लगे शीशों को बाहरी युवकों ने तोड़ दिया।
परीक्षार्थी तक नकल पहुंचाने में युवक जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। परीक्षा केंद्र में युवक जान जोखिम में डालकर दीवारों पर बिना किसी सहारे के चढ़कर नकल पहुंचा रहे हैं।