बलरामपुर। पत्रकारिता की आड़ में ग्राम पंचायतों व समूह की महिलाओं को डरा धमका कर वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपी वाड्रफनगर के एक लाज में रुक कर आसपास के पंचायतों में घूम- घूम कर खुद को पत्रकार बता पंचायत प्रतिनिधियों और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के कामकाज पर आपत्ति जता रुपयों की वसूली कर रहा था। पिछले कई दिनों से आरोपी की मौखिक शिकायत पुलिस को प्राप्त हो रही थी। 66 हजार की अवैध तरीके से वसूली कर लिए जाने की लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।
वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी युवक का नाम पुष्पराज दुबे है। वह मध्यप्रदेश के रीवा का निवासी है। वाड्रफनगर के लाज में रहकर वाड्रफनगर विकासखंड के विभिन्ना क्षेत्रों चलगली, बरती, ओदारी, त्रिकुंडा क्षेत्र में स्व सहायता समूह के संचालक मंडल तथा महिला सदस्यों को डरा धमकाकर पर्ची देकर वसूली किया करता था। पंचायत प्रतिनिधियों से भी वह वसूली कर रहा था। आरोपी द्वारा कुल 66 हजार रुपये वसूली की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया और आरोपी को वाड्रफनगर से पकड़ा। आरोपी के पास से कथित रूप से एक मीडिया संस्थान कि कुछ पर्चियां बरामद हुई हैं जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भयादोहन की धारा 384 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।