भिलाई / रामगढ़ (न्यूज़ टी 20) । आमतौर पर पुलिस आम जनता के विवादों के निपटारे के लिए होती है लेकिन जब एक पुलिस अफसर पर उसकी पत्नी ही कई तरह के गम्भीर आरोप लगाए तो स्थिति सोचने लायक बन जाती है , ऐसा ही एक मामले में झारखंड के रामगढ़ जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां एक पुलिस अधिकारी पर उनकी पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं ।
एस डी ओ पी किशोर रजक की पत्नी का कहना है कि वह अपने पति की शिकायत थाना स्तर से लेकर एसपी और डीजीपी तक कर चुकी हैं. यही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक भी आवेदन दिया जा चुका है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

दरअसल, एसडीपीओ किशोर रजक पर उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना जैसे कई आरोप लगाए हैं. वर्षा न्याय के लिये अपने ढाई साल के मासूम बेटे के साथ रामगढ़ थाने का चक्कर लगा रही हैं. उन्होंने अपने पति और एसडीपीओ किशोर रजक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ।

वर्षा का आरोप है कि उनके पति का एक महिला के साथ अवैध संबंध है और उस महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि किशोर उनके साथ घर पर मारपीट करते हैं और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करते हैं. वर्षा ने बताया कि 15 अप्रैल को वह अपने ढाई साल के बेटे विक्की के साथ अपने ससुराल बोकारो गई हुई थीं, जहां ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया । इस मामले में वर्षा ने बोकारो जिले के चास थाने में मामला भी दर्ज करवाया. उन्होंने बताया, ”मैं अपने पति के खिलाफ रामगढ़ थाने में कई बार आवेदन भी दे चुकी हूं. एसपी से लेकर डीजीपी और मुख्यमंत्री तक को आवेदन दे चुकी हूं. लेकिन अभी तक मेरे पति के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.”

ये है मामले कि विस्तृत जानकारी …

दरअसल, वर्षा श्रीवास्तव और उनके पति किशोर कुमार रजक की पिछले कुछ माह से एक-दूसरे से विवाद चल रहा है, हाल ही में इन दोनों के बीच आपस में सुलहनामा भी हो गया था और 2022 जनवरी माह में एक सुलहनामा बनाकर रामगढ़ कोर्ट में इन दोनों ने सुपुर्द भी किया था. लेकिन इधर कुछ दिनों में इन दोनों के बीच फिर से विवाद गहरा गया है. हालांकि इस पूरे मामले में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने अपनी ओर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

चल रही हैं पुलिस की जांच

रामगढ़ जिले के एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जानकारी मिली है कि इधर इन दोनों के बीच फिर विवाद बढ़ा है. अगर किसी तरह का आवेदन आता है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. वहीं, पति-पत्नी के इस विवाद मामले में रामगढ़ थाना के थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि पहले एक आवेदन दिया गया था जिसकी जांच चल रही है. अपनी सुरक्षा के लिये वो अगर एसपी के पास आवेदन देती हैं तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी । बहरहाल पुलिस अफसर पति के खिलाफ उनकी पत्नी की लड़ाई का अंजाम क्या होता है जिस पर सभी की नजरें लगी हुई हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *