राजनांदगांव। जिले के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र में गुंडरदेही गांव से लगे खेखारी बांध में मिली महिला की अंग-भंग लाश के मामले को पुलिस ने राजफाश कर महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक पद्मनी की हत्या उसके पति जगदीश साहू ने ही गला दबाकर की थी।
अंबागढ़ चौकी के गुंडरदेही गांव से लगे खेखारी बांध में मिली महिला की अंग-भंग लाश के मामले को पुलिस ने राजफाश कर लिया है। लाश की पहचान गुंडरदेही में रहने वाली पद्मनी साहू (32 वर्ष) पति जगदीश साहू के रूप में की गई है। पद्मनी की हत्या उसके पति जगदीश साहू ने ही गला दबाकर की थी। जिसके बाद आरोपी जगदीश ने टंगिया व आरी ब्लेड से हाथ-पैर व सिर अलग कांटकर खेखारी बांध में फेंक दिया। अपराध को छिपाने के लिए जगदीश ने पद्मनी के सिर को श्मशान में जल रही चिता में जला दिया था। दो दिनों की जांच के बाद भी बांध में जब महिला का सिर नहीं मिला तो पुलिस ने संदेह जताते हुए जगदीश के घर की जांच की। फारेसिंक टीम ने जगदीश की दुकान में खून के धब्बे देखे। इसके बाद पुलिस ने संदेही जगदीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें जगदीश ने घरेलू विवाद के कारण पत्नी की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने पत्रकारवार्ता में मामले का राजफाश किया। एसपी प्रफुल्ल ने बताया कि घरेलू विवाद के बाद आरोपी ने पत्नी की हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना बीते 12 जुलाई की है। जब आरोपी जगदीश के साथ पत्नी पद्मनी के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ। बच्चों के स्कूल जाने के बाद आरोपी जगदीश ने पत्नी पद्मनी की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को अपने दुकान में छिपा दिया। शाम को स्कूल से लौटते ही बच्चों ने अपनी मां के बारे में पूछा तो जगदीश ने कहा कि वो मायके चली गई है। इसके बाद उसी रात आरोपी ने पद्मनी की लाश को कंधे में उठाकर घर से लगे बांध के पास ले गया। वहां साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपी ने टंगिया और आरी ब्लेड से पत्नी के शरीर को टुकड़ों में तब्दील कर दिया। हाथ-पैर और सिर को अलग-अलग करने के बाद गांव के श्मशान में जल रही चिता में सिर को चला दिया। वहीं पेट में लोहे की पाइप घुसाकर उसे लोहे की तार से बांधकर हाथ-पैर के साथ बांध में फेंक दिया। खून से सने कपड़ों को भी पत्थर में बांधकर बांध में डाल दिया था। पद्मनी के गहनों को दुकान के दराज में रखा था। हत्या के दो दिन बाद 14 जुलाई को आरोपी जगदीश थाना पहुंचकर पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं 18 जुलाई को बांध में महिला की अंग-भंग लाश तैरने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने विवचेना कर मामले का राजफाश किया।
पत्नी की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने पद्मनी के मायके वालों से भी पूछताछ की। संदेह होने पर पुलिस ने जगदीश के घर और दुकान की जांच की। फोरेसिंक टीम की जांच में पूरा मामला स्पष्ट हो गया। आरोपी जगदीश के दुकान में खून के धब्बे मिले। वहीं दराज में पद्मनी के गहने बरामद हुए। जिसके बाद जगदीश ने बताया कि उसने ही पत्नी की हत्या कर लाश के टूकड़े करके बांध में फेंक दिया था। आरोपी जगदीश ने बताया कि उसकी शादी दस साल पहले पद्मनी साहू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद होता था। हर दिन विवाद के कारण जगदीश परेशान हो गए था। घटना से पहले भी पद्मनी के साथ उसका विवाद हुआ। तब गुस्से में आकर जगदीश ने पद्मनी की गला दबाकर हत्या की। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतिका के कपड़े व गहने के साथ टंगिया व आरी ब्लेड बरामद कर लिया है।