खंडवा। पत्नी को जिंदा जलाकर हत्या करने वाला आरोपी पति राहुल को पकड़ने में मूंदी पुलिस को सफलता मिली है। वह करीब आठ माह बाद पुलिस के हाथ लगा। गिरफ्तार होने से बचने के लिए राहुल अपने घर के अंदर लोहे की कोठी में छुप गया था लेकिन वह मूंदी टीआई की नजर से नहीं बच सका।
मंगलवार को मूंदी टीआई ब्रजभूषण हिरवे को सूचना मिली की पत्नी ललिता की हत्या का आरोपी राहुल निवासी दिनकरपुरा अपने घर आया हुआ है। इसके बाद टीआई हिरवे ने राहुल को पकड़ने के लिए एसआई भीमसिंह मंडलोई, एएसआई चेतनाथ सिंह परिहार, मनोज सोनी और आरक्षक लविश तोमर को साथ लिया। वे इन पुलिसकर्मियों के साथ दिनकरपुरा पहुंचे और राहुल के घर को घेर लिया। उन्होंने उसके घर को घेरने के बाद पहले तो उसे बाहर आने के लिए कहा। जब वह बाहर नहीं आया तो टीआई हिरवे पुलिसकर्मियों के साथ घर में घुस गए। घर में सर्चिंग की गई लेकिन पूरा घर छानने के बाद भी राहुल कहीं नजर नहीं आया। तभी टीआई हिरवे की नजर लोहे की कोठी पर पड़ी।