जशपुर। पति से अवैध संबंध के संदेह में एक महिला ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पति के कथित प्रेमिका की अश्लील तस्वीर पोस्ट कर दी। मामले की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से आरोपी महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीया युवती ने 10 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह अपने मां के नाम से एक सिम खरीदी है। इस सिम का वह स्वयं उपयोग करती है। उक्त सिम के माध्यम से कोई अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थिया युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके चेहरे को अश्लील तस्वीर में एडिट कर 7 फरवरी 21 से 7 फरवरी 22 तक फेसबुक में अपलोड कर रहा है। जिससे उसकी बदनामी हो रही है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पत्थलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 354(ग), 509(9) और आईटी एक्ट 67(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। साइबर सेल के सहयोग से अज्ञात आरोपी के फेसबुक अकाउंट की जानकारी प्राप्त की गई। जानकारी के आधार पर फोसकोटोली डोकड़ा की प्रमिला चौहान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि प्रार्थिया का महिला के पति के साथ प्रेम-संबंध था, दोनों हमेशा बातचीत करते थे। जिससे महिला परेशान थी। जिस कारण महिला ने विभिन्ना मोबाइल नंबर से प्रार्थिया के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसका अश्लील तस्वीर अपलोड की थी। प्रमिला चौहान निवासी फोसकोटोली चौकी डोकड़ा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।