
भिलाई [न्यूज़ टी 20] न्यूड फोटोशूट को लेकर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज किया गया है. रणवीर की गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था.
इन फोटोज को एक्टर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया तो ये आग की तरह फैल गई. हर तरफ एक्टर के इस फोटोशूट की चर्चा होने लगी. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर बवाल हो गया है.

न्यूड तस्वीरों को लेकर पहले ही लोगों की ट्रोलिंग झेल रहे रणवीर सिंह अब कानूनी पचड़े में भी फंसते दिख रहे हैं. न्यूड फोटोशूट कराने पर एक्टर के खिलाफ मुंबई के चैंबूर पुलिस थाने FIR दर्ज की गई है. रणवीर के खिलाफ IPC की धारा 509, 292, 294, आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत केस दर्ज हुआ है.
NGO चलाने वाले ललित श्याम ने रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. उनका आरोप है रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें देखने के बाद महिलाओं के मन में लज्जा पैदा होगी.
उनकी मांग है कि ट्विटर और इंस्टाग्राम से रणवीर की न्यूड तस्वीरें हटाई जाएं. सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. मंगलवार को इस मामले में FIR दर्ज हुई है.
एनजीओ की तरफ से FIR दर्ज कराने वाले वकील ने बताया कि वे रणवीर सिंह की गिरफ्तारी चाहते हैं. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने जब से न्यूड फोटोशूट करवाया है तब से वो लगातार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं.
उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. एनजीओ ने शिकायत में लिखा गया है- ‘हम लोग 6 साल से बच्चों और विधवाओं के अच्छे भविष्य को लेकर एक जुट होकर काम कर रहे हैं. हमने रणवीर सिंह की पिछले हफ्ते न्यूड वायरल फोटोज देखीं. इन तस्वीरों को जिस हिसाब से खींचा गया है उससे कोई भी महिला और पुरुष शर्मसार महसूस करेंगे.’
