बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस ने नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना भाटापारा ग्रामीण व सिमगा की संयुक्त टीम ने मुख्य सरगना रविशंकर समेत गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना भाटापारा ग्रामीण अंतर्गत रामशंकर पटेल ने रेलवे में गेटमेन तथा थाना सिमगा अंतर्गत नरेंद्र गायकवाड़ ने वन विभाग में वनरक्षक के पद पर नौकरी के नाम पर धोखाधडी की शिकायत की थी। दोनों मामलों में तरीका एक समान होने पर बड़े गिरोह का हाथ होने की आशंका हुई। थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण रोशन सिंह व थाना सिमगा प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में दोनों थानों की अलग-अलग 10 टीमें बनाकर आरोपितों को खोजबीन की गई। इसी दौरान मुख्य सरगना रविशंकर निवासी कोलकाता को रायपुर से पकड़ा गया। इसके अन्य आठ साथियों अमित सिंह, संतोष कुमार साहू, सौरभ चक्रवर्ती, देवप्रसाद पात्रे उर्फ देवा, चंचल पाल, अमित कुमार शास्त्री, देवानंद साहू उर्फ देवा साहू, ठाकुर राजेन्द्र कुमार सिंग को भिलाई, कोरबा, रायगढ़, बेमेतरा, जांजगीर, रायपुर में दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपियों से धोखाधड़ी से अर्जित किए कुल रकम में से 10 लाख 50 हजार रुपये, कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, फर्जी सील बनाने का उपकरण, घटना में प्रयुक्त किए गए गिरोह के सदस्यों के मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, फर्जी तरीके से बनाए गए चयन सूची, नियुक्ति आदेश, आवेदन पत्र व सरगना द्वारा धोखाधड़ी के लिए तैयार किए फर्जी आधार कार्ड आदि सामानों की जब्ती की गई।