भिलाई[ न्यूज़ टी 20] नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने भिलाई निगम का चार्ज संभालते ही विभागों का औचक निरीक्षण किया। बारिश में भी उन्होंने विभागों के कार्य प्रणाली का जायजा लिया।
अधिकारी/कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद निगमायुक्त ने मुख्य कार्यालय के समस्त विभागों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिए गए दायित्व के निर्वहन की जानकारी ली। उन्होंने स्टेनो टू आयुक्त कक्ष, संपत्तिकर एवं संपदा विभाग, रिकॉर्ड रूम, भवन अनुज्ञा विभाग, लोक सेवा केंद्र के काउंटर, टैक्स कलेक्शन सेंटर,
राजस्व विभाग, सचिवालय, स्वास्थ्य विभाग, जन सूचना विभाग, योजना विभाग, लेखा विभाग, स्थापना शाखा, अधीक्षण अभियंता कछ एवं पेंशन शाखा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन इत्यादि महत्वपूर्ण विभागों का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान पेंशन से संबंधित पेंडिंग कार्यों की जानकारी ली, कमजोर वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित दावा-आपत्ति के बारे में पूछा, स्वास्थ्य अधिकारी से उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों से इस दौरान कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहकर कर्तव्य निष्ठा से कार्य संपादन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, स्टेनो टू आयुक्त पुरुषोत्तम साहू आदि मौजूद रहे।