महासमुंद। प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरफ का अवैध व्यापार को पुरी तरह से जड़ से खत्म करने के लिए लगातार नारकोटिक्स सेल एवं थाना प्रभारी कार्य कर रहे हैं। एसपी विवेक शुक्ला के निर्देश पर कारवाई की जा रही है। नारकोटिक्स सेल एवं जिले के संयुक्त टीम मुखबीरों से लगातार संपर्क में रह कर इस अवैध व्यापार से जुडे लोगों को चिन्हाकित कर रही है।

इस कड़ी में नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली कि कफ सरीफ की एक बडी खेफ को खपाने के लिए कुछ लोग महासमुंद में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। उक्त सूचना पर नारकोटिक्स सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने संभावित जगहों पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी। घेराबंदी कर बाइक को रोका गया। बाइक सवार दो व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम आनंद किशोर बेहरा 49 वर्ष निवासी कुकराहाड़ थाना काटाभांजी जिला बलांगीर, ओडिशा एवं पीछे सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम झासकेतन बेहेरा 32 वर्ष निवासी झरनी नयापारा थाना तुरेकेला जिला बलांगीर, ओडिशा बताया। जिसे तलाशी ली गई। डिक्की से मारी मात्रा में 50 नग एसकफ कफ सिरप एवं नशीली कैप्सूल 880 नगनिट्राजीपेम टैबलेट मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा बलांगीर से लाकर अवैध रूप से विक्रय करना स्वीकार किया। आरोपियों से एक नग मोटर सायकल, एक नग मोबाइल जब्त किया गया। 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *