जांजगीर। शादी का झांसा देकर नाबालिग से नाजायज संबंध बनाने और शादी के लिए दबाव डालने पर युवक ने उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था। पुलिस जांजगीर जिले की पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने बताया कि 28 फरवरी की रात नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कोई भगाकर ले गया। पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 363 के तहत अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज किया और मामले की विवेचना शुरू की। 3 मार्च को किशोरी का शव चोरभठ्ठी के डबरी तालाब में मिला।  पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा के पश्चात पीएम के लिए सक्ती भेजा। यहां 3 डाक्टरों की टीम में कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में वीडियो ग्राफी के साथ पीएम कराया। डाक्टरों ने शार्ट पीएम में मृत्यु का कारण हत्या बताया। इस आधार पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की। पुलिस ने मृतिका के स्वजन , पड़ोसी व अन्य लोगों से पूछताछ की। पूछताछ  में यह बात सामने आई कि चोरभठ्ठी निवासी जवाहर चंद्रा पिता समारूराम चंद्रा किशोरी से मिलता जुलता था और उसे बहला फुसलाकर प्रेमजाल में फांस लिया था। ग्रामीणों व दोनों के स्वजन को इसकी जानकारी भी हो गई थी। 28 फरवरी को जवाहर चंद्रा किशोरी से मिला और उससे कहा कि तुम सुसाइड नोट लिखकर लाना और दोनों भागकर आत्महत्या करेंगे। किशोरी उसके झांसे में आ गई और 28 फरवरी की रात 1 बजे घर की बाड़ी की ओर से लड़की को भगाकर अपनी बाइक सीजी 11 एए 2343 में बैठाकर डबरी तालाब के पास ले गया। वहां उससे दुष्कर्म किया और शादी के लिए जिद व रिपोर्ट करने की धमकी देती हो कहकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए युवक ने किशोरी द्वारा लिखे सुसाइड नोट को उसके लेगिंग्स की जेब में रखकर शव को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने जवाहर चंद्रा को भादवि की धारा 302, 201 के लिए गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया जहां उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *