भिलाई [न्यूज़ टी 20] गरियाबंद। पाण्डुका पुलिस ने अपहरण मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिक बालिका घर से लापता होने पर पिता के रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका में किसी व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने,

की अंदेशा पर अपराध क्रमांक 91/2021 धारा 363 भादवि का मामला दर्ज किया गया था। जो साइबर सेल की मदद से प्रकरण के अपहृत एवं संदेही आरोपी के मोबाईल का कॉल डिटेल प्राप्त किया गया। संदेही आरोपी अपने मोबाईल को बंद कर मोबाईल एवं SIM बदलता रहा। परिजन व संदेही के दोस्तो से लगातार संपर्क स्थापित कर पता तलाश किया जा रहा था।

संदेही आरोपी के ठीकाने पर पुलिस जाते थे तो संदेही आरोपी अपना स्थान बदल रहा था। इसी तरह नाबालिक बालिका अपने घर से रथ यात्रा देखने जा रही हूॅ कहकर निकली थी, जो घर वापस नही आने पर अपहृत बालिका के पिता के रिपोर्ट पर अपहृत बालिका का पतासाजी किया गया।

अपहरण मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक एवं उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा के पर्यवेक्षण में दो टीम गठित कर रायपुर एवं बेलरबाहरा धमतरी भेजा गया था।

गठित टीम द्वारा दोनो अपहृत बालिका को बरामद किया गया. वही आरोपियों द्वारा नाबालिक बालिकाओं को अपने प्रेम प्रसंग में फंसाकर नाबालिक जानते हुये बहला फुसलाकर अपहरण कर भगा ले जाकर दुष्कर्म करना पाये जाने पर दोनो प्रकरण में दुष्कर्म की

धारा 366, 376(2)(ढ) भादवि, 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़कर दोनो आरोपियों को दो अलग-अलग प्रकरण में न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। *आरोपी* :- *01. महेन्द्र कुमार धु्रव पिता चैतराम धु्रव उम्र 21 वर्ष साकिन गरगट्टी परसुली, थाना सिटी कोतलवाली गरियाबंद, जिला गरियाबंद (छ.ग.) 02. जनार्दन देवंशी पिता देवशरण देवंशी उम्र 21 वर्ष साकिन सेमरढाब, थाना गरियाबंद, जिला गरियाबंद (छ.ग.)

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *