भिलाई [न्यूज़ टी 20] बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने मिनी बस्ती से युवक को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक के कब्जे से 54 नशीला इंजेक्शन जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक मिनी बस्ती में नशीला इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

इस पर पुलिस की टीम ने जैतखाम के पास घेराबंदी कर मोहल्ले में रहने वाले दीपक खांडेकर(26) को पकड़ लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। उसकी तलाशी लेने पर पैंट की जेब से 52 नशीले इंजेक्शन एंपुल मिले।

पुलिस ने नशीले इंजेक्शन को जब्त कर युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गौरतलब है कि जिले में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने आइजी ने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनने के निर्देश दिए थे। वहीं, एसपी पास्र्ल माथुर ने कम्यूनिटी पुलिसिंग की शुरुआत करने कहा गया था।

इस पर सरकंडा पुलिस की ओर से मंगलवार को लिंगियाडीह और मोपका में जनप्रतिनिधियों और आम लोगों की बैठक ली गई। इस दौरान पुलिस ने आम लोगों की समस्या सुनी। साथ ही उन्हें बीट प्रभारी को क्षेत्र में होने वाली अपराधिक गतिविधियों की जानकारी देने कहा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *