भिलाई [न्यूज़ टी 20] दुर्ग। जिले में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब यहां सरपंच पति की संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में लाश मिली। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकालने में कामयाबी पाई। जांच करने पर मृतक के शरीर पर चोट व घसीटने के निशान पाए गए हैं.
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सरपंच पति की हत्या की गई है. लिटिया-सेमेरिया चौकी प्रभारी सोमेश सिंह के बयान के मुताबिक, ग्राम डोड़की व शिवकोकड़ी की सरपंच बीनाबाई निषाद के पति कौशल निषाद (55वर्ष) की लाश मिली है। कौशल बुधवार सुबह 9 बजे बीनाबाई को नहाने जाने की बात बोलकर घर से निकला था।
जब वह दोपहर 12 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालों को उसकी चिंता हुई। घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जब वो लोग नदी के किनारे गए तो देखा कि उसका कपड़ा और चप्पल नदी किनारे पड़ा हुआ है।
घरवालों ने नदी के आसपास काफी खोजा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। कौशल के न मिलने से घरवाले काफी परेशान हो गए। उन्होंने गांव वालों और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही लिटिया पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना देकर गोताखोरों को बुलाया। उन लोगों ने नदी में लगभग 5 घंटे तक तलाश की। जिसके बाद कौशल निषाद की लाश नदी में मिली।