भिलाई [न्यूज़ टी 20] बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने एक और युवक मुखबिरी के शक में हत्या कर दी। चार दिन पहले युवक को उसके गांव से अगवा कर ले गए थे। गुरुवार सुबह गांव के बाहर जंगल में युवक का शव मिला है। युवक की धारदार हथियार से गलारेत कर हत्या की गई। मामला यहां के बंगापाल थाना क्षेत्र का है।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार बांगापाल थाना क्षेत्र के कंवरगांव निवासी गोपीराम मड़कम 8 अगस्त से लापता था। बताया जा रहा है कि जब वह बाजार गया तो ग्रामीणों की भेष में पहुंचे नक्सलियों ने उसे अगवा कर लिया।
गुरुवार सुबह गोपीराम का शव गांव के बाहर जंगल के पास मिला। ग्रामीणों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोपीराम के शव का पंचानाम का शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
चार दिन तक घुमाते रहे ग्रामीण को, अंत में दी मौत की सजा
बंगापाल पुलिस के अनुसार ग्रामीण गोपीराम की नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या की है। 8 अगस्त को उसे बाजार से अगवा करने के बाद चार दिनों तक उसे अलग अलग जगह घुमाते रहे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि
गोपीराम की हत्या गुरुवार को सुबह ही की गई। नक्सलियों ने गोपीराम का गला रेत दिया है जिसके कारण उसकी मौत हुई है। फिलहाल घटना के संबंध में आसपास ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना स्थल के आसपास जवानों ने सर्चिंग भी शुरू कर दी है।