जशपुर। जशपुर जिले में कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम ठेठेटांगर में गणेश यादव को सस्ते में पुराना सोना देने का लालच देकर 2 लाख 10 हजार रुपये की ठगी करने वाले 4 आरोपियों में ने एक को कुनकुरी पुलिस ने ज़ोरोंडा झरिया से गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थी गणेश यादव निवासी ठेठेटांगर कुनकुरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत 4-5 माह पूर्व उसका सुशील यादव निवासी ज़ोरोंडा झरिया से परिचय हुआ उसी समय सुशील यादव प्रार्थी का मोबाइल नम्बर मांग कर एवं धीरे- धीरे जान-पहचान बढ़ा कर पुराना सोना को कम दाम में बेचने की बात बताया, जिस पर प्रार्थी लालच में आ गया, लालच में आने के बाद सुशील यादव व उसके अन्य 3 साथी मिलकर प्रार्थी से पैसे लेने शुरू किया गया। सुशील व उसके अन्य 3 साथी को एडवांस के तौर पर 10 हजार रूपये प्रार्थी दे दिया , कुछ दिन बाद नकली सोने का एक टुकड़ा प्रार्थी को दिखाया गया जिस पर प्रार्थी लालच में आ गया और 80 हजार रुपये, उसके बाद पुनः ₹1,20,000 /- सुशील यादव, एवम उसके साथी 3 अन्य साथी को दे दिया। प्रार्थी द्वारा कुल ₹ 2,10,000 /- देने के बाद पुनः ₹ 1,00,000 /- मांग किये जाने पर एवं सोना नही देने पर प्रार्थी को ठगी का एहसास हुआ जिस पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 50/22 धारा 420, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना कुनकुरी पुलिस स्टाफ द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, पता तलाश कर आरोपी सुशील यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ज़ोरोंडा झरिया को उसके गांव से अभिरक्षा में थाना लाया गया एवं उसके कब्जे से 1 नकली सोने का टुकड़ा वजनी 129 ग्राम, 1 नग नया प्लेटिना मोटर सायकिल, ,1 नग मोबाइल , 1 नग आई 10 कार को जप्त किया गया गया है, साथ ही आरोपी के बैंक खाता को सीज कराया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से 09.03.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के फरार आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *