रायगढ़ से श्याम भोजवानी

भिलाई [न्यूज़ टी 20] घरघोड़ा / कई दिनों तक चलने वाली रथ महोत्सव का आयोजन घरघोड़ा में भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया जगन्नाथ प्रभु के साथ बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, अपने मौसी घर से वापस आते समय बाहुड़ा रथोत्सव का आयोजन होता है,

जहां तक रथ घुमति है वहां तक मेला लगता है, इस रथ यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर अपने श्रद्धा के फुल फल अर्पित करते मनोकामना पुर्ती की वर मांगते हैं, घरघोड़ा माता मंदिर के समीप रथापित जगन्नाथ मंदिर से नकल कर रथ यात्रा की दिन अपने मौसी के घर भगवान जगन्नाथ जाते हैं,

वापसी में पुनः बाहुड़ा रथोत्सव के नाम से सभी को दर्शन देते रथ में सवार होकर वापस आते है, इस परंपरा में श्रद्धालुओं द्वारा पुजा आरती होती है तरह तरह से प्रसाद चढ़ाया कर वितरण किया जाता है, घरघोड़ा नगर में भारी उत्साह के साथ इस त्यौहार का आयोजन किया जाता है,

नगर में मेला सा माहौल को देखते ही बनती है, भगवान जगन्नाथ नगर के वार्ड क्रमांक 9 नेगीपारा से जय स्तंभ चौक होते हुए नगर भ्रमण कर जगन्नाथ मंदिर पहुंचा इस वर्ष भगवान जगन्नाथ महाप्रभु प्रतिष्ठित व्यापारी रूपेन्द्र गोयल के घर विराजे होकर रूके जहां पूजा पाठ अनुष्ठान कर मौसी घर के रस्म रिवाज अदा किया गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *