रायगढ़ से श्याम भोजवानी

भिलाई [न्यूज़ टी 20] तिल्दा। रेसुब आउट पोस्ट तिल्दा को मुखबिर से सूचना मिली कि धरसींवा में एक मोबाइल संचालक अवैध ई टिकट बनाकर बेचता है। पुख्ता सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आउट पोस्ट की टीम ने बताए स्थान पर दबिश देकर दुकान संचालक से 22 अवैध ई टिकट बरामद करने सफलता प्राप्त की है।

इस संबन्ध में रेसुब आउट पोस्ट तिल्दा प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री ने मीडिया को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन में मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में गुरुवार दिनांक 28.07.2022 को रेल सुरक्षा बल चौकी तिल्दा के अधिकारी एवं बल सदस्यों द्वारा धरसीवां बस स्टैंड के पास स्थित मारुति मोबाइल की दुकान पर छापा मार कर

वहां के दुकान संचालक प्रवीण मिश्रा पिता अरुण मिश्रा उम्र 31 वर्ष पता राठौर होटल के सामने बस स्टैंड धरसीवां थाना धरसीवां जिला रायपुर छत्तीसगढ़ को अवैध रुप से रेल ई टिकट बनाने और बेचने के आरोप में पकड़ा गया जो की आईआरसीटीसी की अपनी दो पर्सनल आई डी से टिकट बनाकर ग्राहकों को बेचता था।

उसके पास से कुल 22 नग रेल ई टिकट कीमत 15604/- रुपए बरामद की गई l 22 नग रेल टिकटों के साथ तथा टिकट बनाने के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया गया l

रेल सुरक्षा बल चौकी तिल्दा लाकर रेल सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा अपराध क्रमांक 2397/22 धारा 143 रेल अधिनियम दिनांक 28.07.22 के मामले में गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है l

इस मामले में अन्य के संलिप्तता की भी जांच की जा रही है lरेसुब तिल्दा की इस कार्यवाही से अवैध ई टिकट का धंधा करने वाले लोगो मे हड़कंप मच गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *