(बी डी निज़ामी भिलाई)

भिलाई /रायपुर (न्यूज़ टी 20)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार रात स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया । इस घटना में हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है । मृतक पायलटों के नाम कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन ए पी श्रीवास्तव बताए जा रहे हैं । घटना रात लगभग 9:15 बजे की बताई जा रही है ।


खबर है कि दोनों पायलट फ्लाइंग प्रेक्टिस कर रहे थे , तभी तकनीकी खामियों की वजह से यह हेलीकॉप्टर लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना में दोनों पायलटों की मौत पर गहरा दुख जताया है , वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने भी हादसे की खबर सुनकर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है ।

हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस , रेस्क्यू टीम तथा जांच दल पहुंच कर अपना काम कर रहा है । जांच के बाद ही घटना की सही वजह सामने आ पाएगी ।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में इस तरह हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने की यह पहली घटना बताई जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *