भिलाई [न्यूज़ टी 20] नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 29 जुलाई को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (International Bullion Exchange) की शुरुआत करेंगे.
वह इस दौरान इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी यानी आईएफएससीए (IFSCA) के मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे. आईएफएससी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का शुभारंभ करेंगे.
यह एक्सचेंज भारत में सोने के वित्तीयकरण (financialisation) को बढ़ावा देने के अलावा, जवाबदेह सोर्सिंग और क्ववालिटी के भरोसे के साथ कुशल प्राइस डिस्कवरी की सुविधा भी प्रदान करेगा. इस बुलियन एक्सचेंज को भारत में सोने के आयात का बड़ा एंट्री गेट माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि अब देश में जो भी सोना आएगा वो इसी एक्सचेंज के जरिए आएगा.
इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और डॉ. भागवत किशनराव कराड भी मौजूद रहेंगे.
गुजरात के गिफ्ट सिटी में क्या है खास
गौरतलब है कि गिफ्ट सिटी गुजरात में पूरी प्लानिंग के साथ तैयार किया गया ऐसा डिस्ट्रिक्ट है, जहां पर कई फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी से जुड़े बिजनेस सेंटर हैं. सरकार ने गिफ्ट सिटी को सिंगापुर, दुबई और हांगकांग जैसे इंटरनेशनल फाइनेंशियल हब के मुकाबले खड़ा करने की योजना बनाई है.