रायगढ़ से श्याम भोजवानी
भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायगढ़ । थाना तमनार के दुष्कर्म मामले के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये आज दिनांक 09.07.2022 को एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा अनुविभाग के थाना लैलूंगा स्टाफ के साथ जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपी पिछले डेढ माह से लुक छिप रहा था । एसडीओपी धरमजयगढ़ आरोपी को दुष्कर्म सहित एट्रोसिटीज एक्ट में गिरफ्तार कर आज विशेष न्यायाधीश रायगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है ।
प्रकरण की पीड़िता द्वारा दिनांक 01.07.2022 को थाना तमनार में युवक टिकेश्वर निषाद निवासी थानाक्षेत्र तमनार के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । पीड़िता बताई कि काफी सालों से टिकेश्वर निषाद को जानती पहचानती है ।
टिकेश्वर ही पहले प्रेम का प्रस्ताव और फिर विवाह का प्रस्ताव देकर वर्ष 2017 में सहेली के शादी घर से तमनार के एक गार्डन में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद भी कई बार विवाह का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया है जो अब शादी से इंकार कर दिया ।
पीड़िता के आवेदन पर थाना तमनार में धारा 376 IPC के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी तमनार द्वारा प्रारंभिक विवेचना की गई जिसमें पीड़िता के विशेष वर्ग की सदस्या होने से विधिवत पीड़िता का जाति प्रमाण प्राप्त कर प्रकरण में एट्रोसिटीज की धारा विस्तारित किया गया ।
प्रकरण की डायरी अग्रिम विवेचना के लिये एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को प्राप्त होने पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये तमनार थाने के स्टाफ के साथ उसके सकुनत पर दबिश दिया गया जो फरार था । एसडीओपी धरमजयगढ़ सायबर सेल को आरोपी के लोकेशन चेक करने लगाये
जिस पर ज्ञात हुआ कि आरोपी लगातार पत्थलगांव, बागबहार, जशपुर के आसपास क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई से बचने लुक छिप कर रह रहा है । जिस पर एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा थाना लैलूंगा स्टाफ को अलर्ट किये और आज सुबह सुनियोजित तरीके से बागबहार थाना क्षेत्र में दबिश देकर हिरासत में लिया गया ।
आरोपी टिकेश्वर निषाद (27 साल) का पीड़िता से पहचान पंचानामा कराया गया, पूछताछ में आरोपी अपना जुर्म स्वीकार किया है जिसे आज गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय रिमांड पर भेजा गया । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना लैलूंगा के प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी, राम रतन भगत,
आरक्षक जॉन टोप्पो, राजू तिग्गा एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह की अहम भूमिका रही है । आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये पीड़िता एसपी आफिस आई थी जिसे शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया था । आरोपी की गिरफ्तारी पर पीड़िता संतोष प्रकट कर पुलिस टीम को साधुवाद दी ।